U19 World Cup: लोकसभा ने भारतीय टीम को दी बधाई, Om Birla ने कहा- युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

नई दिल्ली | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग और अन्य स्टाफ को बधाई दी है। लोकसभा सांसदों ने मेजें थपथपाकर ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अभूतपूर्व जीत हासिल करने के लिए टीम को बधाई दी।
लोकसभा में टीम को इस जीत के लिए बधाई देते हुए अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “माननीय सदस्यगण मुझे आपको सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ( Under-19 Cricket Team ) ने 5 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप रिकॉर्ड पांचवीं बार जीतकर एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। हमारे युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, अद्भुत कौशल, दृढ़ निश्चय, कठोर परिश्रम तथा उत्कृष्ट समर्पण के बल पर कोरोना वैश्विक महामारी की चुनौतियों को पार करते हुए यह असाधारण सफलता हासिल की है। उनकी इस विजय से निश्चित रूप से अन्य खिलाड़ियों तथा देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।”
ओम बिरला ने टीम के सभी युवा खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए यह उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी इसी तरह से अपने खेल के जरिए देश को गौरवान्वित करते रहेंगे।