WPL में अब वाइड बॉल और नो बाल के लिए भी ले सकेंगे रिव्यू
WPL के साथ भारत में पहली बार महिला टी-20 लीग शुरू हुई है। महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला जा रहा है। ये सभी मैच मुंबई में हो रहे हैं । WPL में 5 टीमें भाग ले रही हैं। WPL में DRS के लिए एक नया नियम जुड़ गया है। नया नियम वाइड बॉल और नो बाल के लिए जोड़ा गया है। साफ तौर पर कहा जाये तो WPL में अब खिलाड़ी अंपायर के वाइड बॉल और नो-बॉल के डिसीजन को चैलेंज कर सकते है। अब खिलाड़ी वाइड बॉल या नो बॉल का फैसला DRS के जरिये थर्ड अंपायर के पास भेज सकते है। इस जुड़े हुए नए नियम को मुंबई की टीम ने अपने पहले मैच में इस्तेमाल भी कर लिया है। WPL में खिलाड़ी अंपायर के किसी भी फैसले के खिलाफ रिव्यू को ले सकते हैं। इसमें अब वाइड या नो-बॉल के फैसले पर भी रिव्यू लिया जा सकता है।
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे पहले इस नए नियम का रिव्यू लिया था। मुंबई के पहले मैच में 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर मुंबई की साइका ने मोनिका पटेल को गेंद फेंकी। मोनिका ने पुल शॉट खेला पर उसे बाल मिस हो गयी। अंपायर ने इस बाल को वाइड बॉल करार दिया। अंपायर के इसी फैसले के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने रिव्यू लिया था। रिव्यु में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि बॉल पटेल के ग्लोव से लगी है। इसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।