भारत की पूरी टीम 36 रन पर ऑल आउट

एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है | मेजबान टीम की तरफ से जो बर्न्स 0 और मैथ्यू वेड 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं | ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-15/0 (दूसरी पारी) मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 90 रन का आसान सा दिखने वाला लक्ष्य मिला है | हांलाकि पिच का मिजाज जिस तरह का दिख रहा है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम संभलकर खेलना चाहेगी | भारत की पूरी टीम 36 रन पर ऑल आउट हो गई | ये टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का न्यूनतम स्कोर है | टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी थी, जिसमें वो पूरी तरह नाकाम रहे | भारत महज 89 रन की लीड हासिल कर पाया |
इस साल की आखिरी पारी खेल रहे विराट कोहली आज कुछ कमाल नहीं कर पाए | पैट कमिंस ने उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट करा दिया | टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी आज बिना खाता खोले आउट हो गए | जोश हेजलवुड ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया | तेश्वर पुजारा बिना कोई रन बनाए पवेलियन वापस लौट गए हैं | उन्हें पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया | जसप्रीत बुमराह को कप्तान विराट कोहली ने काफी उम्मीदों के साथ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए | उन्हें मिशेल स्टार्क ने 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया | टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं | वो भारत की तरफ से सबसे तेज इस आंकड़े को छूने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं | उन्होंने महज 19 पारियां खेलकर 1000 रन बनाए हैं |