भारत को शानदार खेल दिखाना होगा

IND vs AUS के बीच Border-Gavaskar Trophy का तीसरा टेस्ट SCG में खेला जा रहा है | ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 407 का विशाल लक्ष्य दिया था | ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312/6 पर घोषित की | इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 406 रन का टारगेट दिया | अभी इंडिया के पास दो दिनों का समय बचा है | पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ ने फॉम को जारी रखते हुए दूसरी पारी में 81 रन बनाए | वे रविचंद्रन अश्विन के शिकार हुए | अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया | वही शतक की ओर बढ़ रहे मार्नस लाबुशेन को नवदीप सैनी ने आउट किया | ये बल्लेबाज 73 रन बनाकर कैच आउट हो हुए |
आपको बता दे कि Ravindra Jadeja चोट की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं | वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कोहनी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है | वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मौजूद रहेंगे | भारत की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी है | वही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लॉयन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड है |