ISL-7 में गोवा को अभी भी जीत की तलाश, हाईलैंडर्स का दूसरा ड्रा

नार्थईस्ट युनाइटेड ने फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार रात खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में मेजबान एफसी गोवा को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। तीन मैचों में हाईलैंडर्स का यह दूसरा ड्रा है जबकि गोवा ने भी इस सीजन का दूसरा ड्रा खेला। गोवा को इस सीजन में अब भी जीत की तलाश है। बराबरी के इस मुकाबले के बाद हाईलैंडर्स पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि गोवा की टीम दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। गोवा का पहला मुकाबला भी ड्रा रहा था जबकि दूसरे मुकाबले में उसे हार मिली थी। इसी तरह हाईलैंडर्स ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी जबकि उसका दूसरा मुकाबला बराबरी पर छूटा था।
पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस 45 मिनट में शानदार फुटबाल देखने को मिला। दोनों टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन खेल के शुरुआती पलों में सफलता नहीं हासिल कर सकीं। शुरुआती पलों ने गोला ने अपना रंग दिखाया था लेकिन उसके बाद हाईलैंडर्स का पलड़ा भारी रहा और वह कई मौकों पर गोल करने के करीब आई लेकिन उसे कन्वर्ट नहीं कर सकी।
34वें मिनट में इदरिसा सिल्ला द्वारा हेडर मिस करना बड़ा पल था। इसकी भरपाई हालांकि 38वें मिनट में उस समय हो गई, जब सिल्ला को बाक्स में गिरा दिया गया और इस तरह हाईलैंडर्स को पेनाल्टी मिल गया। इस पर 40वें मिनट में गोल करते हुए हाईलैंडर्स 1-0 से आग हो गए। हाईलैंडर्स के लिए यह गोल सिल्ला ने किया। सिल्ला का यह इस सीजन का दूसरा गोल है।