वार्नर की भी दिखी धमक, सिडनी वन-डे में ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया रनों का पहाड़

भारत और ऑस्ट्रलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 375 रन का काफी विशाल लक्ष्य दिया है | कंगारू बैटिंग के आगे भारतीय टीम के गेंदबाज पूरी तरह नाकाम रहे | मेजबान में निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 374 रन का स्कोर खड़ा किया | स्टीव स्मिथ ने 66 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 105 रन बनाए | पिछली बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई थी तब स्टीव स्मिथ बैन की वजह से सीरीज नहीं खेल पाए थे | ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों में 45 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए | उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन वापस भेजा | आईपीएल 2020 में धमाल मचाने वाले मार्कस स्टोनिस सिडनी वनडे में फ्लॉप रहे, वो बिना खाता खोले चहल की गेद पर आउट हो गए |
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने अपने वनडे करियर का 17वां शतक लगाया और टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया | बुमराह की गेंद पर आउट होने से पहले फिंच ने 124 गेंदों में 114 रन बना लिए थे | मोहम्मद शमी ने भारत को पहली कामयाबी दियाई उन्होंने डेविड वॉर्नर को 69 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया | वॉर्नर के बल्ले का बाहरी किनारे पर बॉल लगकर विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में जा पहुंची, विराट कोहली को इसके लिए DRS का इस्तेमाल करना पड़ा | ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए था | इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 1992 वर्ल्ड कप की जर्सी पहनी है, जो गहरे नीले रंग की है | गौरतलब है कि 28 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में ही वर्ल्ड कप खेला गया था, ऐसे में इस जर्सी से पुरानी यादें ताजा हो गईं हैं |