तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया पहुंची सिडनी

तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया सिडनी पहुँच गई है | यहाँ पहुंचने से पहले टीम इंडिया का कोरोना टेस्ट हुआ था | जिसमे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है | इस रिपोर्ट की जानकारी BCCI ने एक बयान में दी और कहा तीन जनवरी 2021 को भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का कोविद-19 के लिए RT, PCR परीक्षण कराया गया था | जिसमे सभी का परीक्षण नेगेटिव आया था |
आपको बता दे कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल तैयार किया है | उनके अनुसार खिलाड़ियों को बाहर बैठने की अनुमति तो है | लेकिन रेस्टोरेंट में खाने की नहीं | ऐसा लगता है कि भारतीय टीम इस विवाद के उठने और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया रेस्टोरेंट के इससे निबटने के तरीकों से खुश नहीं है | उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से खबरें आई कि ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में मुश्किले आ सकती हैं क्योंकि भारतीय टीम कड़े पृथकवास नियमों के कारण वहां का दौरा नहीं करना चाहती है | लेकिन अभी चौथे टेस्ट में टाइम है क्योंकि चौथे टेस्ट 15 जनवरी से गाबा में ही शुरू होगा |