राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

आयुष यू०जी० काउन्सलिंग 2023 के प्रथम चक्र की स्टेट मेरिट प्रकाशित टॉप-5 में छात्राओं ने बाजी मारी

प्रदेश के आयुष यू०जी० काउन्सलिंग-2023 के प्रथम चक्र की स्टेट मेरिट प्रकाशित हो गयी है और अभ्यर्थियों को ऑनलाइन च्वाइस आपशन खोल दिया गया है। प्रथम चक्र में कुल 19 राजकीय मेडिकल कालेजों तथा 70 निजी कालेजों की कुल 6434 सीटों के लिए काउन्सलिंग की जा रही है। प्रथम चक्र में लगभग 6870 अभ्यर्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिनमें अधिकांश महिला अभ्यर्थी हैं।

यह जानकारी आयुष विभाग के विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया ने देते हुए बताया कि आयुष यू0जी0 काउन्सलिंग 2023 के प्रथम चक्र में पोर्टल पर जारी स्टेट मेरिट लिस्ट में टॉप-5 में प्रिया सिंह, कशिश सिंह, सुरभि वर्मा, शिखा गुप्ता तथा सन्दीप कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जारी स्टेट मेरिट लिस्ट में टॉप-5 में छात्राओं ने बाजी मारी। प्रथम चक्र की काउन्सलिंग हेतु जमानत धनराशि केवल राजकीय महाविद्यालय के लिए 2821 अभ्यर्थियों ने और 4089 अभ्यर्थियों ने निजी कालेजों के लिए जमा किया है।

आयुष विशेष सचिव ने बताया कि ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग (वरीयता विकल्प) भरने एवं सीट लॉक करने का कार्य 15 सितम्बर, 2023 से 16 सितम्बर, 2023 की रात 11ः00 बजे तक सम्पादित किया जायेगा। उसके आधार पर अनन्तिम सीट आवंटन सूची का प्रकाशन 17 सितम्बर, 2023 को होगा। उन्होंने बताया कि आयुष नीट काउन्सलिंग के प्रथम चक्र के अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का सत्यापन नोडल केन्द्र/राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय हैनीमैन गोमतीनगर लखनऊ में 18, 19 एवं 20 सितम्बर, 2023 को किया जायेगा, जिसमें अभ्यर्थियों को मूल अभिलेखों के साथ उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। अभ्यर्थियों को अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://upayushcounseling.upsdc.gov.in एवं हेल्प डेस्क मो0नं0-7376520591 एवं 7376524687 पर ईमेल आईडी- upayushcounselling2022@gmail.com पर प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button