मध्यप्रदेश
महाराष्ट्र में इमारत के बिजली मीटर कक्ष में लगी आग

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में स्थित एक 20 मंजिला आवासीय इमारत के बिजली मीटर कक्ष से आज सोमवार की सुबहे में आग लग गई। आग लगने की घटना सुबहे करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही हैं।
नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDAMC ) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि बाल्कम इलाके में स्थित इमारत में आज करीब साढ़े तीन बजे आग लगी थी जिसमे परिसर में लगे कुल 75 विद्युत मीटर बॉक्सों में से 24 मीटर बॉक्स जलकर नष्ट हो गए हैं।
अधिकारियो ने बताया आग लगने की घटना जैसे ही स्थानीय दमकलकर्मियों और आरडीएमसी को लगी वो तुरन्त बिना देर किये हुए घटना स्थल पर पहुंच गयी, जिसके बाद उन्होंने तुरन्त इमारत की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया ताकि आग और भयानक रूप न ले।
दमकलकर्मियों द्वारा करीब डेढ़ घंटे कड़ी मेहनत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, अच्छी बात ये हैं की घटना में किसी भी प्रकार का जान का नुकसान नहीं हुआ हैं और न ही कोई घायल हुआ हैं। घटना सुबहे करीब साढ़े तीन बजे घटी जिस कारण वहां पर उस हिसाब से लोग नहीं थे, वर्ना ये हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
आरडीएमसी के प्रमुख अविनाश सावंत को अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला हैं इन कारणों की आगे जांच की जाएगी।