राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

युवाओं का 22 दिवसीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण संपन्न

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा जेल रोड, आनन्द नगर स्थित महानिदेशालय परिसर में प्रान्तीय रक्षक दल संगठन के अन्तर्गत नवचयनित युवाओं का 22 दिवसीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी, गॉधी नगर, गुजरात के माध्यम से पी0आर0डी0 केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
 19 जुलाई से 10 अगस्त तक संपन्न इस 22 दिवसीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण में नव चयनित प्रशिक्षणार्थियों को विभागीय संरचना, विभागीय कार्यशैली, अधिकारियों/कर्मचारियों व स्वयंसेवकों के दायित्व, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, वर्दी धारण के नियम एवं सही ढंग, उच्चाधिकारियों के प्रति आचरण एवं व्यवहार, सैन्य प्रशिक्षण, परेड अभ्यास आदि से सम्बन्धित कार्यशालाएं एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद-लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, चन्दौली, सोनभद्र, एवं मिर्जापुर के 187 प्रतिभागियांे द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी, गांधी नगर, गुजरात की प्रोजेक्ट स्पेशलिस्ट सौम्या द्विवेदी एवं प्रशिक्षक सूबेदार मुबीन खान द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारी विभिन्न वार्ता सत्रों के माध्यम से नवचयनित प्रशिक्षुओं को प्रदान की गई। प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबन्धन का भी प्रशिक्षण दिया गया।
  प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस को पी0आर0डी0 जवानों की पासिंग आउट परेड का आयोजन प्रातः 08ः00 बजे किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव उपस्थित रहे। मंत्री जी द्वारा पी0आर0डी0 जवानों की पासिंग आउट परेड के दौरान मान-प्रणाम स्वीकार किया गया। उनके द्वारा सभी नवचयनित प्रान्तीय रक्षक दल के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्द्धन किया गया। साथ ही जवानों से अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी से विभाग एवं प्रान्तीय रक्षक दल संगठन को नए आयामों पर पहुँचाने की अपेक्षा की गई। कार्यक्रम के अन्त में मंत्री जी द्वारा प्रशिक्षुओं एवं परेड कमाण्डरों प्रीति शर्मा, दिव्या यादव, अभिमान, शिवा कन्नौजिया, आदित्य मिश्रा, पिन्टू कुमार को पुरस्कृत भी किया गया। इसके साथ ही पुलिस एवं होमगार्ड्स विभाग के प्रशिक्षकों व राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के स्टाफ को स्मृति चिह्न तथा समस्त प्रशिक्षुओं को प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
  इस अवसर पर उप निदेशक सी0पी0 सिंह, शिल्पी पाण्डेय, मेघना सोनकर, अजातशत्रु शाही एवं संजय कुमार सिंह, पुलिस एवं होमगार्ड्स विभाग के प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी, गांधी नगर, गुजरात की प्रोजेक्ट स्पेशलिस्ट सौम्या द्विवेदी एवं प्रशिक्षक सूबेदार मुबीन खान एवं अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button