राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
आज की ताजा ख़बर २३ मई को उत्तर प्रदेश में भारी गर्मी से अचानक मौसम का बदलाव
आज १२ बजे के बीच कई जिलों मे सोमवर २३ मई के दिन में भारी मौसम के बिगड़ने से खुब तेजी से आंधी तूफान बारिश आ जाने से पेड़ पौधो को भारी नुकसान और झोपड़ पट्टीयों में रहने वालो को भी इस आधी तुफान से नुकसान झेलना पड़ा , लोगों का पैदल आना जाना भी बंद हुआ।
यही नहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तपती धूप और जलती गरमी के प्रकोप से कई जगहों पर राहत महसूस की गई , इस मौसम के बदलाव से लोगो को राहत भी मिली। आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम ऐसे ही रही तो गर्मी से लोगो को राहत मिलने लगेगी।