राज्य

भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-नौतनवा विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई जाएगी

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु 05469/05470 गोरखपुर-नौतनवा-नकहा जंगल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन तथा 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचलन 22 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन स्पेशल ट्रेनों को (अनारक्षित) स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा। ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्‍च‍ित हो सकें।

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अध‍िकारी पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक 05469 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोरखपुर से 06.10 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 06.28 बजे, मानीराम से 06.36 बजे, कौड़िया जंगल से 04.43 बजे, पीपीगंज से 06.53 बजे, रावतगंज से 06.58 बजे, महावनखोर हाल्ट से 07.03 बजे, रामचैरा से 07.08 बजे, कैम्पियरगंज से 07.21 बजे, लोहरपुरवा से 07.28 बजे, आनन्दनगर से 07.38 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 07.46 बजे, पुरन्दरपुर से 07.52 बजे, झामट से 07.57 बजे, लक्ष्मीपुर से 08.06 बजे, भगीरथपुर से 08.13 बजे, नई कोट से 08.20 बजे तथा बरवा कलां हाल्ट से 08.26 बजे छूटकर नौतनवा 08.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05470 नौतनवा-नकहा जंगल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन नौतनवा से 09.40 बजे प्रस्थान कर बरवा कलां हाल्ट से 09.49 बजे, नई कोट से 09.55 बजे, भगीरथपुर से 10.02 बजे, लक्ष्मीपुर से 10.10 बजे, झामट से 10.18 बजे, पुरन्दरपुर से 10.23 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 10.29 बजे, आनन्दनगर से 10.38 बजे, लोहरपुरवा से 10.44 बजे, कैम्पियरगंज से 10.58 बजे, रामचैरा से 11.04 बजे, महावनखोर हाल्ट से 11.09 बजे, रावतगंज से 11.14 बजे, पीपीगंज से 11.25 बजे, कौड़िया जंगल से 11.34 बजे तथा मानीराम से 11.46 बजे छूटकर नकहा जंगल 12.00 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे।

वहीं 05471 नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन नकहा जंगल से 14.30 बजे प्रस्थान कर मानीराम से 14.40 बजे, कौड़िया जंगल से 14.47 बजे, पीपीगंज से 14.57 बजे, रावतगंज से 15.02 बजे, महावनखोर हाल्ट से 15.07 बजे, रामचैरा से 15.12 बजे, कैम्पियरगंज से 15.24 बजे, लोहरपुरवा से 15.31 बजे, आनन्दनगर से 15.48 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 15.56 बजे, पुरन्दरपुर से 16.02 बजे, झामट से 16.07 बजे, लक्ष्मीपुर से 16.16 बजे, भगीरथपुर से 16.23 बजे, नई कोट से 16.30 बजे तथा बरवा कलां हाल्ट से 16.36 बजे छूटकर नौतनवा 16.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05472 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन नौतनवा से 18.50 बजे प्रस्थान कर बरवा कलां हाल्ट से 18.59 बजे, नई कोट से 19.05 बजे, भगीरथपुर से 19.12 बजे, लक्ष्मीपुर से 19.20 बजे, झामट से 19.28 बजे, पुरन्दरपुर से 19.33 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 19.39 बजे, आनन्दनगर से 20.02 बजे, लोहरपुरवा से 20.10 बजे, कैम्पियरगंज से 20.18 बजे, रामचैरा से 20.24 बजे, महावनखोर हाल्ट से 20.29 बजे, रावतगंज से 20.34 बजे, पीपीगंज से 20.44 बजे, कौड़िया जंगल से 20.52 बजे, मानीराम से 21.04 बजे, नकहा जंगल 21.23 बजे छूटकर गोरखपुर 21.40 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button