तीन दिन बाद आईपीएल 16 का नया चैम्पियन मिल जाएगा। अब मुकाबले में 10 से केवल 3 टीमें ही बची हैं। चेन्नई की टीम पहले ही फाइनल में पहुँच चुकी है। दूसरी फाइनलिस्ट का इंतजार हो रहा है। दूसरी टीम कौन सी होगी जो चेन्नई के साथ फाइनल खेलेगी वो टीम भी आज फाइनल हो जाएगी। आज गुजरात और मुंबई के बीच दूसरा क्वालिफायर मैच खेला जायेगा, जो भी टीम जीतेगी वो चेन्नई के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। मुंबई और गुजरात चौथी बार आमने-सामने होंगी। अब तक तीन मैच में दो मुंबई और एक गुजरात ने जीते हैं।
जो तीन टीमें यहाँ तक पहुंची है उन टीमों में के मजबूत पक्ष के बारे में जानते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं मुंबई की टीम की। मुंबई के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था। टीम ने 14 में से केवल 4 मैच ही जीते थे। इस बार टीम ने अच्छा खेल दिखाया और लीग स्टेज के बाद टाॅप-4 में रही। इस सीजन में मुंबई के लिए सूर्य कुमार यादव , कैमरून ग्रीन, नेहाल वाढेरा, तिलक वर्मा, टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी के बदौलत टीम को टॉप-4 में पहुँचाया। गेंदबाजी की बात करे तो पीयूष चावला, बेहरेनडोर्फ और जॉर्डन जैसे अनुभवी गेंदबाजी की मौजूदगी में आकाश मढवाल, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय और अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है।
इसके बाद बात करते हैं गुजरात की टीम की। गुजरात ने पिछले साल आईपीएल का खिताब जीता था। डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात ने खिताब बचाओ अभियान की बेहतरीन शुरुआत की और ओपनिंग मैच जीता था। टीम 14 में से 10 लीग मैच जीतकर टॉप पर रही थी।
गुजरात के लिए ओपनर शुभमन लगभग हर मैच में अच्छी शुुरुआत दिला रहे हैं। टीम में कई खिलाड़ी हैं जो मैच विनर साबित हो सकते हैं। टीम में राशिद, हार्दिक, शमी, साई सुदर्शन, मनोहर, साहा, तेवतिया और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं जो टीम को अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं।
अब बात चेन्नई की जो सबसे पहले फाइनल में पहुंची है। चेन्नई के लिए ओपनर्स डेवोन कॉन्वे और रितुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। मध्य क्रम में शिवम् दुबे अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। गेंदबाजी की बात की जाये तो मथीश पथिराना और अनकैप्ड तुषार देशपांडे ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन सबके अलावा चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई टीम का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।