अगर सुबह जल्दी उठने से
ताक़त, बुद्धि और धन बढ़ता –
तो पेपर वाला और दूध वाला सबसे ज्यादा अमीर होता।
सोते रहें और जीवन का आनंद लें।
ये, चाणक्य ने रफ़ पेज में लिखा था !!
*******************************************************
कोई निर्मल बाबा के टच में हों तो बताना-
पूछना है कि मेरी पोस्ट पर Share और Comments क्यूँ नहीं आते,
कृपा कहाँ अटकी हुई है।
******************************************************
हर बार बारात से लौटते वक्त,
लड़कों को यह गलतफहमी जरूर हो जाती है
कि रात भर रुकता तो,
वो पीले सूट वाली लड़की जरूर सेट हो जाती..!
*****************************************************
टीचर – पढाई करो पढाई,
लायक बच्चा- पढाई तो वो करते है जिन्हे बैंक में नौकरी करनी है,
हम तो लोन लेंगे लोन.. !!
*****************************************************
जिंदगी में यदि कोई आपसे ये पूछे-
“क्या खोया और क्या पाया”है ???…
तो पूर्ण विश्वास के साथ कहना कि
जो गाजर के हलुवे में डालते है वो खोया है और
जो खटिया मे नीचे चार डंडे खड़े है वो पाया है।
हमेशा भावुक होने की जरूरत नहीं मौज लो
और फिर भी जीवन में कोई समस्या हो तो,
किसान के पास चले जाना चाहिए
क्योकि…..उसी के पास हल है।
*******************************************************
बार-बार सीए की परीक्षा में फेल होने पर,
आखिरकार तंग आकर उसने बल्ब बनाने की
फैक्ट्री डाली।
और इसी तरह वह माकेर्ट मे आया
सीएफेल बल्ब।
*******************************************************
पत्नी : सुनो जी….सोमवार खरीदारी,मंगल को होटल प्रोग्राम,
बुध को लाँग ड्राइव पर, गुरुवार चायनीज रेस्टॉरेन्ट,
शुक्रवार मूवी देखेंगे,शनीवार को पिकनिक..!!
कितना मजा आएगा ना..!! ”
पति। : जरूर…और रविवार को मंदिर जाएँगे। ”
पत्नी। : ” क्यों ?? ”
पति। : भीख माँगने…