Breaking Newsमनोरंजन
अपने दादा की लिखी किताब पर वेब सीरीज बनायेगे सुधीर

आज कल मौजूदा दौर में कई वास्तविक और प्रभावशाली व्यक्तियों की कहानी फिल्मकार वेब सीरीज और फिल्मों के माध्यम से सामने लायी जा रही हैं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्मकार सुधीर मिश्रा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय द्वारका प्रसाद मिश्रा के पोते हैं। द्वारका प्रसाद लेखक भी थे और उन्होंने लिविंग एन एरा : इंडियाज मार्च टू फ्रीडम, द नेहरू इपोक फ्राम डेमोक्रेसी टू मोनोक्रेसी और द सर्च आफ टू लंका जैसी किताबें लिखी थीं। अब सुधीर अपने दादा के जीवन और उनकी लिखी किताबों पर राजनैतिक ड्रामा वेब सीरीज बनाने की तैयारी में हैं।
इसके बारे में दैनिक जागरण के सहयोगी अखबार मिड डे से बातचीत में सुधीर ने कहा है, ‘यह सीरीज पिछली सदी के सातवें और आठवें दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। मेरे दादा ने कई किताबें लिखी थीं, जिन्हें उन्होंने मेरी मां को दिया था। फिल्मकार होने के नाते मैं उनका कुछ इस्तेमाल कर सकता हूं।
मैं उनकी किताबों को दोबारा पढ़ रहा हूं, जो कि काफी दिलचस्प हैं। यह शो उनके द्वारा लिखी एक किताब पर आधारित होगा। मैं इस शो के माध्यम से उस दौर में उनके नजरिए को दिखाना चाहता हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि उनको जानने वाले कई छात्रों, राजनेताओं समेत कई दक्षिणपंथी और वामपंथी लोगों को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं।”