Sukhee : फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज ,बेधड़क, बेशर्म और बेपरवाह अंदाज में नजर आयीं शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की मशहूर अदकारा शिल्पा शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘Sukhee’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ,बेधड़क, बेशर्म और बेपरवाह अंदाज में नजर आयी हैं फिल्म की कहानी एक घरेलू महिला से जुड़ी है जोकि अपनी फैमिली को बिना जानकारी दिये दिल्ली के स्कूल रीयूनियन अटेंड चली जाती है।
फिल्म कुछ वुमन एम्पॉवरमेंट से रिलेटेड है फिल्म के डायरेक्टर सोनल जोशी जी हैं , फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ -साथ अमित साध, कुशा कपिला और पवलीन गुलाटी जैसे एक्टर्स मुख्य किरदार में नजर आयेंगे ,फिल्म ‘सुखी ‘ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘Sukhee’ के ट्रेलर की स्टार्टिंग में शिल्पा शेट्टी घरेलू महिला के रूप में घर की जिम्मेदारियां संभालते हुए दिखायी देती हैं साथ ही शिल्पा के स्कूल फ्रेंड्स रीयूनियन की प्लानिंग करते हैं लेकिन शिल्पा अपने पति की दी गयी जिम्मेदारियों में बंधी होती है और उसका पति उसे किसी भी रीयूनियन को अटेंड करने की इजाजत नहीं देता है हालांकि शिल्पा इस बात को इग्नोर करते हुए बिना किसी को इन्फॉर्म किये अपने फ्रेंड्स से मिलने दिल्ली चली जाती है दिल्ली जाते ही शिल्पा बेधड़क, बेशर्म और बेपरवाह बन जाती हैं।
साल 2021 में आयी फिल्म ‘हंगामा 2’ के बाद शिल्पा शेट्टी ने 7 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था, इसके बाद वे पिछले साल रिलीज हुई ‘निकम्मा’ में भी नजर आईं ,हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था लेकिन अब शिल्पा को अपनी फिल्म ‘सुखी’ से उम्मीदें हैं।
{SM-Medhaj News}