मनोरंजनBreaking News

ED’s grip in bollywood : ED के शिकंजे में आये Sunny Leone और Tiger Shroff समेत कई स्टार जानिये पूरा मामला

ED‘s grip in bollywood : बॉलीवुड से आये दिन चौंकाने वाली जानकारी सामने आती रहती हैं चाहे वो किसी का ड्रग्स मामले में फंस कर जेल जाना हो या उसके ऊपर शोषण के आरोप हो बॉलीवुड की खबरे आये दिन किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार बॉलीवुड की जो हस्तियां चर्चा में आयी हैं वो काफी फेमस हैं आप आये दिन उनको सोशल मीडिया या टीवी पर देखते हो

ये पूरा मामला ईडी के इर्द गिर्द घूम रहा हैं जहां ईडी के रडार पर बॉलीवुड के कई दिग्गज आये हुए हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ, अभिनेत्री सनी लियोनी समेत कई मशहूर हस्तियां ईडी के जाल में फंस सकती हैं।

ED’s grip in bollywood जानिये पूरा मामला

मामले के बारे में विस्तार से बताया जा रहा हैं कि यह कार्रवाई महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को लेकर की जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें टाइगर श्रॉफ, अभिनेत्री सनी लियोनी समेत विशाल ददलानी, कृष्णा अभिषेक जैसी बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हैं। इस बात का खुलासा खुद महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने किया है, उन्होंने बताया कि इस कंपनी के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने अपने विवाह समारोह के दौरान पार्टी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई बडी हस्तियों और गायकों को न्योता दिया था। ये शादी इसी साल यूएई में फरवरी के महीने में हुई हैं , जिसमे टाइगर श्रॉफ और सनी लियोनी समेत बॉलीवुड के दिग्गज सितारे मौजूद थे। इस समारोह में नेहा कक्कड़ समेत कई अन्य गायकों ने भी अपनी प्रस्तुति दी हैं।

Hot Bollywood Heroines & Actresses I Indian, Neha Kakkar HD wallpaper | Pxfuel

आपको बता दे इससे पहले भी कई बार ईडी ने बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज पर कार्रवाई की है, जिसमे भी बड़े नाम शामिल हैं।

msn

read more…. Birthday Special: आज है बाहुबली की राजमाता यानि राम्या का जन्मदिन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button