मनोरंजन

सवालों से घिरे विक्की कौशल ने कहा , कैट से जन्म-जन्म का है रिश्ता,जिंदगी भर रहूँगा साथ

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म “जरा हटके जरा बचके ” का ट्रेलर लॉन्च हो गया है ट्रेलर के लॉन्च होने से पहले सारा और विक्की कौशल जुहू की चौपाटी में एन्जॉय करते दिखे वहाँ एन्जॉय करने के साथ स्ट्रीट फूड के मजे उठाये फिर दोनों ऑटो से वेन्यू तक गए।

जुहू के PVR में फिल्म “जरा हटके जरा बचके ” का ट्रेलर रिलीज हुआ है सारा और विक्की कौशल हॉल ऑटो से एंट्री मारते हैं ऑटो से उतरते ही विक्की कौशल ढोल लेकर भांगड़ा करने लगते हैं साथ ही सारा भी ऑटो से उतरकर विक्की के साथ ढोल बजाकर भांगड़ा करते हुए नजर आती हैं।

ट्रेलर लॉन्च की थीम को फिल्म की तरह सजाया गया था स्टेज को कोर्टरूम की तरह डेकोरेट किया गया था सारा और विक्की कटघरे में खड़े मीडिया के सवालों का जवाब देते हैं विक्की से सवाल किया गया कि कटरीना से शादी करने के बाद कुछ ही समय में इतनी जल्दी फिल्म की शूटिंग स्टार्ट कर दी……

कटरीना को कितना बुरा फील हुआ होगा ये सब सुनकर विक्की ने जवाब दिया शादी के दस दिन बाद मैं इंदौर इसकी शूटिंग के लिए चला गया था इससे पहले मुंबई में हमने फैमिली के साथ शूट कर लिया था. फिर कुछ हिस्सा वहाँ शूट होना था तो मै शादी के तुरंत बाद चला गया आगे फिर सवाल सामने आया अगर कोई कटरीना से अच्छी मिल गई तो फिर इसके जवाब में विक्की ने बताया सर शाम को घर भी जाना है. ऐसे टेड़े-मेड़े सवाल पूछ रहे हैं, बच्चा हूं अभी बड़ा तो होने दो. कैसे जवाब दूं मैं इसका.. सवाल ही इतना खतरनाक है लेकिन कैट से जन्म जन्म का रिश्ता है मैं जिंदगी भर साथ रहूँगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button