तड़पती रही तमन्ना, वीडियो बनाते रहे लोग
मुजफ्फरनगर में भोपा क्षेत्र के गादला गांव में हुई वारदात ने हर किसी को सन्नाटे में डाल दिया है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, जिसने भी इस खौफनाक मंजर को मौके पर जाकर देखा उसकी रूह कांप उठी। इस दौरान लोगों का शर्मनाक चेहरा भी सामने आया।
बताया गया कि गोली लगने के बाद महिला तड़प रही थी लेकिन, ग्रामीण अस्पताल ले जाने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे।
दंपती अपनी शादी से नाखुश होकर शुक्रवार तड़के बिचौलिए की हत्या करने के लिए उसके गांव गादला गए थे। इस दौरान बिचौलिया सद्दाम घर पर नहीं मिला। इसके बाद दंपती ने वहां फायरिंग कर दी। वहीं, गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया।
ग्रामीणों को पीछे आता देख नसीम ने पहले अपनी पत्नी तमन्ना के सीने में गोली मारी और फिर अपनी कनपटी में गोली मारी। नसीम की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन तमन्ना करीब आधे घंटे तक तड़पती रही। भीड़ में से कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मदद के लिए तमन्ना ने हाथ भी जोड़े, लेकिन कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया।
करीब साढ़े तीन महीने पहले हुई शादी को लेकर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव इतना बढ़ गया कि बात खून-खराबे तक आ पहुंची। बकरीद पर झगड़ा हुआ तो दंपती ने बिचौलिए का ही खेल खत्म करने की ठान ली और गादला पहुंच गए। लेकिन यहां कहानी बदल गई। बिचौलिए की जान लेने पर उतारू पति-पत्नी कुछ ही देर बाद गांव के मुख्य मार्ग पर खून से लथपथ पड़े हुए थे।