मनोरंजन

Tamannaah Bhatia के इंडस्ट्री में 18 साल हुए पूरे , ये थी पहली फिल्म

Tamannaah Bhatia :ब्यूटी , ब्रेन और दमदार एक्टिंग , एक कम्पलीट पैकेज है एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया , और अब इस एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में पूरे 18 साल हो गए है।

‘चांद सा रोशन चेहरा’ थी पहली फिल्म

तमन्ना आज कल अपने आइटम सांग ‘कवला’ को लेकर काफी चर्चा में , इस गाने में तमन्ना के साथ साउथ के सुपरस्टर रजनीकांत भी दिखाई दे रहे , और ये गाना आज कल सबसे ज़्यादा ट्रेंडिंग होने के साथ सबके दिलो पर छा गया है। तमना ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से की थी तो वही उनकी पहली तेलुगु फिल्म का नाम ‘श्री’ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

OTT पर डेब्यू

तमन्ना भाटिया न केवल हिंदी और साउथ फिल्मो में नज़र आ चुकी है बल्कि वो कई विज्ञापनों और OTT पर भी अपनी प्रजेंस से सबका दिल जीत चुकी है।

हाल ही में 25 अगस्त को OTT पर उनकी फिल्म ‘आखिरी सच’ रिलीज़ हुई है जिसमे वह एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही है।

अपने इस 18 साल की जर्नी को लेकर तमन्ना ने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ साथ एक नोट भी पोस्ट किया है। अपने निभाए गए हर किरदार को लेकर तमन्ना ने नोट लिखा है , तमना का पूरा नोट आप यहाँ पढ़ सकते है ( ”टीन के सपनों से लेकर वयस्क अहसासों तक… मुसीबत में फंसी एक लड़की और पड़ोस में रहने वाली लड़की से लेकर एक बदमाश बाउंसर तक.” यह कैसा सफर रहा है! मेरे पहले सच्चे प्यार के साथ अनंत काल तक की इस जर्नी में 18 साल ” )

Tamannaah Bhatia के इंडस्ट्री में 18 साल हुए पूरे , ये थी पहली फिल्म

‘आखिरी सच’ के बारे में बात करते हुए तमन्ना कहती है की आन्या के रूप में पुलिस का किरदार निभाना उनके लिए चुनौती भरा था , इस चुनौती भरी भूमिका निभाने में तमन्ना को मज़ा आया, उन्होंने कोशिश की है की वो इस किरदार के साथ पूरा न्याय कर सके।

तमन्ना भाटिया की फिल्मे –

लस्ट स्टोरी , बाहुबली , भोला शंकर , जेलर , बबली बाउंसर , बाहुबली 2 , एंटरटेनमेंट , हिम्मतवाला

Read More …

मर्दानी 3 : एक बार फिर पुलिस की वर्दी में दिखाई देंगी रानी मुख़र्जी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button