मनोरंजनहास्य

टीचर- तुम देर से क्यों आए? बच्चे का जवाब जानकर नहीं रुकेगी हंसी

पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा-
बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने
पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98,
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी…
पति बीच में ही बोलता है….
अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है…
हां उसका नाम आरती है…
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ…सन्नाटा…
__________________________________________________________

टीचर- तुम देर से क्यों आए?
बच्चा- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण।
टीचर- कैसे बोर्ड के कारण?
बच्चा- जिस पर लिखा है, ‘आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें’।
________________________________________________

एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से इंस्पेक्टर को फोन किया –
जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी।
इंस्पेक्टर- क्यों?
सिपाही – क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था।
इंस्पेक्टर – गिरफ्तार कर लिया औरत को?
सिपाही – नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है।
________________________________________________________________________

एक स्टूडेंट भगवान से बोला- रुपए की कीमत 70 तक पहुंचाई,
पेट्रोल की 95 तक, दूध की 50 और प्याज़ की 100 तक!
पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान, पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही रखे।
______________________________________________________________

एक बार पति से पत्नी ने पूछा –
अगर मैं 2-4 दिन नहीं दिखूं, तो आपको कैसा लगेगा?
पति मन ही मन बहुत खुश हुआ, उससे रहा नहीं गया और उसने
बोल डाला – मुझे बहुत अच्छा लगेगा।
फिर क्या था।
पत्नी सोमवार को नहीं दिखी…
मंगलवार को नहीं दिखी…
बुधवार को नहीं दिखी…
गुरुवार को भी नहीं दिखी…
शुक्रवार को जब आंखों की सूजन कम हुई, तब जाकर थोड़ी-थोड़ी
दिखी।
_______________________________________________________________

सिपाही – चल भाई, तेरी फांसी का समय हो गया।
कैदी – पर मुझे तो फांसी 10 दिन बाद होने वाली थी?
सिपाही – जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
इसीलिए तेरा काम पहले।
__________________________________________________A.P.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button