राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ में जुलाई से होगा शिक्षण कार्य आगामी 11 जून, 2023 को प्रवेश परीक्षा आयोजित

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एवं बहुप्रतीक्षित योजना अटल आवासीय विद्यालय में जुलाई, 2023 से शिक्षण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोरोना महामारी से अनाथ हुये बच्चों के लिये मण्डल के सभी जनपदों लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर एवं लखीमपुर खीरी में एक साथ आगामी 11 जून, 2023 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है।

उप श्रम आयुक्त, लखनऊ क्षेत्र, राकेश द्विवेदी नेे बताया कि सिठौलीकलां मोहनलालगंज, लखनऊ में अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो गया है और यह पूर्णतया नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सारी सुविधाओं से युक्त होगा। इसके लिये नवोदय विद्यालय से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकों का चयन कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-6 से लेकर कक्षा-12 तक के छात्र छात्राओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षा के साथ-साथ उनके रहने-खाने के लिये अलग-अलग हॉस्टल्स, आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय के साथ-साथ खेल मैदान एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हरियाली युक्त मनोहर वातावरण तैयार किया गया है।

राकेश द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष कक्षा-6 में प्रवेश हेतु कुल 80 छात्रों (40 छात्र व 40 छात्राओं) के चयन हेतु मण्डल के सभी जिलों से कुल 800 आवेदन पात्र पाये गये हैं, जिनकी प्रवेश परीक्षा 11 जून, 2023 को प्रत्येक जनपद के जी०आई०सी० परिसर में आयोजित की गयी है। सभी परीक्षार्थी अपने जिले के सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय से अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते है।

उप श्रमायुक्त ने बताया कि लखनऊ में राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज, निकट सिटी रेलवे स्टेशन के सामने, हरदोई में राजकीय इण्टर कॉलेज, निकट बड़ा डाकघर, सिविल लाइन, हरदोई, उन्नाव में डॉ० दिलीप सिंह भदौरिया, राजकीय इण्टर कॉलेज, उन्नाव, सीतापुर में राजकीय इण्टर कॉलेज, जी०आई०सी० चौराहा, सीतापुर, रायबरेली में राजकीय इण्टर कॉलेज, निकट बस स्टैण्ड, रायबरेली और लखीमपुर खीरी में राजकीय इण्टर कॉलेज, कामनाथ हॉस्पिटल के सामने, लखीमपुर खीरी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

राकेश द्विवेदी द्वारा यह भी बताया गया कि प्रवेश परीक्षा में कुल 80 प्रश्न आएंगे , जिसमें से 40 प्रश्न मानसिक क्षमता परीक्षण, 20 प्रश्न गणित एवं 20 प्रश्न भाषा परीक्षण के होगें। प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेगें। परीक्षा केन्द्र पर सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में मूल प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक है। दिव्यांग छात्रों के लिये 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। ओ०एम०आर० शीट में केवल नीले बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button