मनोरंजन

Teaser out: ‘गणपथ’ का टीजर आउट, दमदार एक्शन से भरपूर है ये फिल्म

फिल्म के टीज़र और पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है की ये फिल्म कितनी दमदार होने वाली है , एक्शन से भरपूर इस फिल्म में पहली बार कृति , टाइगर अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ साथ नज़र आने वाले है। ये फिल्म दुनिया भर में 5 भाषाओ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी।

Ganapath New Poster Out: 'गणपथ' से Tiger Shroff का दमदार लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म, फैंस ने कहा: "एक्शन का बाप आ रहा है"

पूजा एंटरटेनमेंट बैनर तले इस फिल्म को 20  अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा , इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा बनाया गया है। फिल्म का टीज़र रिलीज़ होते ही इस फिल्म को देखने की जिज्ञासा और बढ़ती जा रही है।

फिल्म का टीज़र काफी excited और इंटेंस लग रहा है।  फिल्म में लीड में नज़र आ रहे टाइगर श्रॉफ गणपथ की भूमिका में नज़र आने वाले है , उनका किरदार भाड़े का सैनिक है और राउंड हाउस किक्स का शौकीन है। खलनायको की मरम्मत , चेहरे पर लातें मारता है , उन्हें कांच की दीवारों पर फेंक देता है और यहां तक ​​कि बॉक्सिंग रिंग में चुनौती देने वालों से भी मुकाबला करता है। वैसे तो टाइगर श्रॉफ इससे पहले भी एक्शन फिल्मो में नज़र आ चुके है लेकिन इस बार उनका किरदार अलग ही नज़र आ रहा है। फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और टाइगर साथ नज़र आएंगे , अमिताभ एक बूढ़े इंसान का किरदार निभा रहे है।  साथ ही फिल्म में लीड रोल निभा रही एक्ट्रेस कृति सेनन भी एक्शन करती नज़र आ रही है।

Ganapath: Tiger Shroff, Kriti Sanon reuniting for action ent

इसके अलावा टाइगर श्रॉफ टाइगर अक्षय कुमार के साथ  फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में भी नजर आएंगे अनुमानित तौर पर ये फिल्म    2024 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Read more…..Ganapath Teaser : बॉलीवुड की अनोखी दुनिया की यात्रा के लिए हो जाए तैयार, रिलीज़ होते ही छा गया, गणपथ का टीज़र, और टाइगर का एक्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button