प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने की डिग्री तथा डिप्लोमा सेक्टर से संबंधित निर्माण कार्यों की समीक्षा

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने विधान भवन स्थित सभागार में प्राविधिक शिक्षा विभाग के डिग्री व डिप्लोमा सेक्टर के अधीन चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि कार्यों को निर्धारित समय के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच ’’पाई-पाई से जनता की भलाई’’ के अनुसार कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए निर्धारित मानदंडों का पूरी तरह से पालन हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने डिग्री व डिप्लोमा सेक्टर के प्रस्तावित कार्यों के लिए 25 सितम्बर, 2023 तक कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से एस्टीमेट देने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित के लिए अधिकतम पारस्परिक सहयोग तथा समन्वय की रणनीति बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के बेहतर तथा अत्याधुनिक स्तर के कौशल विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करना चाहती है।
बैठक में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एम0 देवराज, निदेशकगण तथा विभागीय अधिकारीगण एवं संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।