पोलैंड बेलारूस सीमा पर बढ़ा तनाव, बेलारूस पर पोलैंड के एयरस्पेस का उल्लंघन करने का लगा आरोप
रूस यूक्रेन युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है इसी बीच एक नए युद्ध की आशंका दुनिया पर मडराने लगी है, बुधवार को पोलैंड ने बेलारूस पर आरोप लगाया है कि उसने पोलैंड के एयरस्पेस का उल्लंघन किया है इसके बाद पोलैंड ने सीमा पर और ज्यादा सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी है।
क्या कहा गया पोलैंड की तरफ से
पोलैंड ने बेलारूस के एयरस्पेस उल्लंघन पर डिप्टी एम्बेसडर को तलब किया, पोलैंड के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि हमने अपने पोलैंड-बेलारूस सीमा पर और ज्यादा मिलिट्री फोर्स और लड़ाकू हेलिकॉप्टर भेजने शुरू कर दिए हैं तथा इस विवाद की जानकारी नाटो को भी दे दी है।
बेलारूस ने सीमा उल्लंघन से इनकार किया
बेलारूस की सेना की तरफ से ये माना गया कि उनके हेलिकॉप्टर पोलैंड के एयरस्पेस में दाखिल हुए थे, सेना की तरफ से कहा गया MI-8 और MI-24 हेलिकॉप्टर बहुत कम ऊंचाई पर थे इसलिए इन्हे राडार से रोका नहीं जा सका, वहीं बेलारूस ने पोलैंड के सीमा उल्लंघन से इनकार कर दिया है।
पोलैंड का आरोप रूस और बेलारूस पोलैंड को अस्थिर करने की कर रहे हैं कोशिश
पोलैंड की तरफ से आरोप लगाया गया कि रूस और बेलारूस प्रवासियों का इस्तेमाल कर पोलैंड को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं, इसके अलावा पोलैंड के पीएम मोराविकी ने पोलैंड पर हाइब्रिड अटैक होने की बात कही है।
यदि बेलारूस पर हमाल हुआ तो रूस लेगा एक्शन
रूस की तरफ से कहा गया था कि यदि कोई देश बेलारूस पर आक्रमण करता है तो वह रूस पर हमला माना जायेगा, कुछ समय पूर्व ही रूस के राष्ट्रपति ने बेलारूस को अपने परमाणु हथियार दिये थे इसके अलावा रूस बेलारूस की एक महत्वपूर्ण साझीदार भी है।