दुनिया

COVID अलर्ट: दुनिया में फिर से बढ़ी टेंशन, चीन में कोरोना की नई लहर, मिलेंगे हर हफ्ते साढ़े छह करोड़ नए मरीज

दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना का खतरा जहां कम होता नजर आ रहा है वहीं अब एक गंभीर खबर सामने आई है, जिसमे दावा किया जा रहा है कि चीन में कोविड-19 वायरस की एक और लहर आ सकती है। यहाँ तक की ये भी कहा गया है कि, चीन में हर हफ्ते कोरोना के करीब साढ़े छह करोड़ मरीज मिल सकते हैं।

रिसर्च सेंटर का दावा

इस बात की जानकारी चीन में नेशनल क्लीनिकल रिसर्च सेंटर फॉर रेस्पिरेटरी डिजीजेज के प्रमुख झोंग नानशान ने दी हैं। उन्होंने बतया कि देखने में आ रहा है कि अप्रैल के महीने से देश में कोरोना मरीजों की संख्या फिर से बढ़ रही है, जिसका मुख्य कारण कोरोना के ओमिक्रॉन एक्सबीबी वेरियंट को बताया जा रहा हैं।

साढ़े छह करोड़ मरीज

झोंग नानशान ने आगे बात करते हुए कहा कि चीन में मई के अंत तक हर हफ्ते करीब चार करोड़ नए कोरोना मरीज दर्ज किए जाएंगे। मैट झोंग ने भविष्यवाणी की थी कि जून तक यह संख्या प्रति सप्ताह साढ़े छह करोड़ तक पहुंच जाएगी। लिहाजा अब चीन में कोरोना की एक और बड़ी लहर (New covid wave in China) आ सकती है। जो दुनिया के लिए भी एक डरने वाला आंकड़ा हैं।

चीन को लगा सबसे ज्यादा झटका

कोरोना महामारी की सबसे ज्यादा मार चीन पर पड़ी है । पिछले साल पूरा चीन कोरोना से तबाह हो गया था। उस वक्त चीन में रोजाना करीब साढ़े तीन करोड़ नए कोरोना मरीज दर्ज हो रहे थे। इसके बाद कुछ देर के लिए कोरोना की लहर थम गई। लेकिन अब एक बार फिर चीन में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

वैक्सीन का परीक्षण शुरू

चीन में मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक , एक्सबीबी ओमिक्रॉन के बीए.2.75 और बीजे.2 सब-वेरिएंट का एक हाइब्रिड रूप है। इसके चलते चीन में एक नए कोरोना वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है, जो XBB वैरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी होगा। इस वैक्सीन के पहले दो ट्रायल सफल रहे हैं और दो और ट्रायल के बाद वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी।
msn

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button