विशेष खबर

New Years Eve 2022: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आप इंडिया की इन जगहों पर जाकर सकते है

न्यू ईयर दिल्ली से कहीं बाहर जाकर सेलिब्रेट करने का इरादा है, लेकिन ऐसी जगह.. जहां तक पहुंचने में बहुत ज्यादा वक्त भी न लगे और खूबसूरत नजारों क दीदार भी हो जाएं। तो ऐसे ठिकानों की यहां कोई कमी नहीं और सबसे अच्छी बात तो ये है कि न्यू ईयर मनाने के लिए आपको लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है, तो मतलब यह हुआ कि आप न सिर्फ इत्मीनान से इन जगहों पर जाकर घूम-फिर सकते हैं बल्कि तरह-तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। तो आइए अब बिना देर किए जानते हैं इन जगहों के बारे में, जिससे आप समय रहते यहां की प्लानिंग कर पाएं।

मध्य प्रदेश में देखने लायक जगहों की भरमार है। नेशनल पार्क, प्रसिद्ध मंदिर, किले…मतलब अकेले आएं या किसी के साथ, हर किसी के साथ यहां आकर भरपूर एंजॉय किया जा सकता है। यहां एक जगह है ओरछा, जहां इतिहास की इतनी सुन्दर धरोहरें मौजूद हैं जो न सिर्फ आपकी फोटोग्राफी बल्कि हर एक पल को भी यादगार बना देंगे। यह एक ऐसा अनोखा शहर है जहां भगवान राम की पूजा राजा की तरह भी की जाती है।

मसूरी की भीड़ को साइड करते हुए निकल पड़े यहां बसे छोटे से कस्बे लैण्डोर की ओर। ठंड और कुनकुनी धूप में बैठकर आसपास के नजारों को निहारने का अपना अलग ही आनंद है। थोड़ी और मौज-मस्ती करना चाहते हैं तो रोड ट्रिप का प्लान बनाएं। 

जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर के अलावा राजस्थान में रणथम्बोर का भी ऑप्शन है जो छुट्टियां मनाने के लिए है परफेक्ट डेस्टिनेशन। यहां के नेशनल पार्क में कई तरह के पशु पक्षी देखने को मिलते हैं। प्रकृति के करीब जाकर कर सकते हैं नए साल का स्वागत।

हिमाचल में भी ऐसे कई छोटे-छोटे शहर और गांव हैं जहां जाकर आप दो-तीन दिन आराम से रिलैक्स करने के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं, तो ऐसी ही एक जगह है बरोग। एक तरफ हिमालय की ऊंची-ऊंची बर्फ से ढकी चोटियां तो दूसरी तरफ देवदार के घने जंगल…कुछ ऐसा होता है यहां का नजारा।

जम्मू में सर्दियों में पर्यटकों की भीड़ बर्फबारी का मजा लेने के लिए जुटती है लेकिन अगर आप वाकई यहां की खूबसूरती को देखना और यादों में कैद करना चाहते हैं तो निकल जाएं उधमपुर की ओर। जहां शांति और सुकून के साथ आपको जन्नत में होने का एहसास होगा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button