राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

जनपद को मिला ‘बनाना हब’ का दर्जा

मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जनपद के एकदिवसीय भ्रमण पर थी। इस दौरान जनपद मुख्यालय स्थित लोहिया भवन में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इसी अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में उद्यान विभाग द्वारा भी केला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने केले की प्रजाति, गुणवत्ता आदि को देखते हुए जिले को ‘बनाना हब घोषित किया।

जनपद में केला की खेती कृषको द्वारा बड़े पैमाने पर की जाती है। प्रारम्भ में केला की खेती जनपद मुख्यालय से नजदीक गाव- सदरपुर महरिया, अफजलपर रोशनगढ़ आदि ग्राम पंचायतों में की जाती थी। केला की खेती से इन गांवों के कृषकों की समृद्धि से जनपद के अन्य विकास खण्डों के कृषकों ने केला की खेती प्रारम्भ कर दो है।

आज जनपद को भी विकास खण्डों ने कुल मिलाकर 200 हेक्टेयर में केले की खेती की जा रही है। जनपद में केले की खेती की अत्यधिक संभावना है। सभी विकास खण्ड के कृषकों के लिए केले की खेती में रूचि व मांग है। यहां पर केले की खेती प्रति हेक्टेयर उत्पादकता भी 100 टन प्रति हेक्टेयर से अधिक लगभग 110 से 115 टन है।

जनपद को ‘बनाना हब’ घोषित करने पर उद्यान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यपाल का आभार जताया। इस दौरान विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, जिलाधिकारी अविनाष सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button