दो महिलाएँ एक फंक्शन में गईं ।
वहाँ पहली महिला जिस भी जगह बैठने लगती तो..
दुसरी महिला उसकी बैठने की जगह को अपने दुपट्टे से साफ कर देती ।
तकरीबन पाँच- दस बार ऐसा हुआ ।
तब किसी ने दूसरी महिला से पूछा कि,
“तू खुद की बजाय, इस औरत की जगह क्यों साफ कर रही है?”
तो वो महिला बोली, “क्या करूँ बहना?”
ये मेरी जेठानी है !
और ये आज मेरी साड़ी पहन कर आई है।
********************************************************************
मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला:
शाबजी- “सीरीया का बादशाह मर गया .!!”
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS का खात्मा हुआ…..
मैंने टीवी चैनल देखा….किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं थी
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया …..
और …..वहा मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि ….
”चिडिया का बच्चा मर गया”
*******************************************************************
लड़का बाइक चला रहा था …
एक लड़की ने scooty से उसे ओवरटेक किया. ..
लड़का चिल्लाया : ए भैस …
लड़की ने पीछे मुड़कर देखा और चिल्लाई :
गधा , कुत्ता , बन्दर , उल्लू का पट्ठा …
अचानक लड़की का accident हो गया
रोड पार करते हुए वो एक भैस से टकरा गई …
मोरल -: लड़की ये कभी नहीं समझती
की लड़का आखिर कहना क्या चाहता है।
******************************************************************
नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया …..
ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही मरीज मर गया।
डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान की तस्वीर की ओर
हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी श्रध्दा से कहा ….
हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए
*****************************************************************