रोंगटे खड़े कर देगी फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट
साल 2008 में विक्रम भट्ट के द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म ‘1920’ तो हम सभी को याद ही है , विक्रम भट्ट की फिल्मे अक्सर हॉरर थीम पर आधारित होती है , उनकी फिल्म 1920 हिंदी हॉरर फिल्म की लिस्ट में दमदार फिल्मो में शामिल है , इस फिल्म में अदा शर्मा जो हाल ही में द केरल स्टोरी में नज़र आई थी अपनी फिल्म 1920 के लिए भी इनकी अदाकारी की जमकर सरहाना हुई थी। लेकिन इस बार इस फिल्म में अदा शर्मा नहीं अविका गौर मुख्य किरदार में नज़र आएँगी।
1920 हॉरर ऑफ द हार्ट इस बार इस फिल्म को लेकर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट की है। 1 जून को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है , ट्रेलर से ही आप अंदाज़ा लगा सकते है की ये फिल्म कितनी डरावनी होने वाली वाली है। सीरियल बालिका वधु से हर घर की जान बन चुकी (आनन्दी ) अविका गौर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नज़र आएँगी। वही सुपर मॉडल और बॉलीवुड एक्टर राहुल देव भी इसमें अहम् किरदार में दिखाई देंगे।
1 मिनट 11 सेकंड के इस ट्रेलर ने देखने वालो के रोंगटे खड़े कर दिए थे , ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की अविका गौर जो अहम् किरदार में है वो अपने बचपन का और अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहती है , अविका गौर कभी कार में बैठे तो कभी बंगले के बाहर दिखाई देती हैं। इस फिल्म में अविका गौर मेघना नाम की लड़की का किरदार निभाती नज़र आएँगी। 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट 23 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।