विशेष खबर

मेधज एस्ट्रो पर आज रिलीज़ होगा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का प्रथम खण्ड, सीएम योगी करेंगे विमोचन

आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलो द्वारा मुख्यमंत्री आवास 5 – कालिदास मार्ग, लखनऊ में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के प्रथम खण्ड श्रीमद्देवीभागवतमाहात्म्य का विमोचन किया जायेगा। विमोचन का समय आज शाम 4:00 बजे से है। जिसे आप मेधज के यूट्यूब चैनल मेधज एस्ट्रो पर देख सकते है।

श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के प्रथम खण्ड को मेधज ग्रुप के संस्थापक डॉ समीर त्रिपाठी जी द्वारा गाया गया है और इसका संगीत सुधेश खरे और ओमी जी ने दिया है। आपको बता दे मेधज ग्रुप के संस्थापक डॉ समीर त्रिपाठी जी को ज्योतिष पीठाधीश्वर श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा शास्त्रगान शिरोमणि की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है। उन्हें यह उपाधि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराज के 21वें संन्‍यास दिवस कार्यक्रम में दी गई। आपको बता दे कि ये सम्‍मान उन्हें ज्योतिष में किए गए श्रेष्ठ कार्यो और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए दिया गया है। इसके अलावा उन्‍होंने 108 उपनिषदों, चार वेद और 18 पुराण की अर्थ सहित संगीतमय प्रस्तुति भी की है।

मेधज एस्ट्रो की लोकप्रिय वीडियो प्ले लिस्ट देखें:

अथ श्रीदुर्गासप्तशती – Dr. Samir Tripathi 🎥 Playlist Link:    • अथ श्रीदुर्गासप्त…  

श्रीशिवमहापुराण संपूर्ण – अर्थ सहित 🎥 Playlist Link:    • # श्रीशिवमहापुराण…  

श्रीमद भगवद गीता | संपूर्ण गीता | ʙʜᴀɢᴀᴡᴀᴅ ɢᴇᴇᴛᴀ- ᴀʟʟ ᴄʜᴀᴘᴛᴇʀ𝐬 🎥 Playlist Link:    • श्रीमद भगवद गीता …  

सम्पूर्ण श्रीरामचरितमानस – अर्थ सहित (Sampoorna Ramcharitramanas – With Meaning) 🎥 Playlist Link:    • सम्पूर्ण श्रीरामच…  

इसी के साथ डॉ समीर त्रिपाठी जी को यूपी में MSME के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा MSME सर्विस सेक्टर में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये पुरस्कार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित उद्यमी भारत कार्यक्रम में दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button