
संता स्कूल आता है…!!
1 काला और 1 सफेद जूता पहनकर…!
टीचर – घर जाओ और जूते बदल कर आओ..!
संता – कोई फायदा नहीं,
वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है…!!!
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
पप्पू केले खरीदने गया
पप्पू-एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला-दस रूपये का है
पप्पू-चार रूपये में दे दो
दुकानवाला-चार रूपये में छिलका दूंगा
पप्पू- ये ले छह रूपये सिर्फ केला दो, छिलका तू रख ले…
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
भिखारी- कुछ खाने को दे दो
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी – रोटी दे दो.
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
लड़की की मा – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खाओ…
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
पति – सुबह जब मेरी आंखें खुलती हैं तो प्रार्थना करता हूं कि
भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे…!
पत्नी (खुशी से झूमते हुए) -सच में…?
पति – हां, सोचता हूं अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं…!!!
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
संता बंता के घर गया..
वहां बंता की बीवी को देख कर बोला…
संता- तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है
बंता- कहां यार… ना तो ये धरती में समाती है
और ना ही इसे कोई रावण ले जाता है!
……………………………………………………………………………………………………………
श्याम तुझे लड़की पटाने का एक मस्त आइडिया बताऊं.
राजेशः हां, बता.
श्यामः रास्ते से गुजरती लड़की को पीछे से जाकर पकड़ो. अगर लड़की हंस गई, तो समझ लो वो फंस गई.
राजेशः और अगर वो चिल्लाई तो.
श्यामः अरे यार फिर कह देना …दीदी डर गई , दीदी डर गई.
……………………………………………………………………………………………………………..
नखरे तो शादी से पहले होते हैं साहब…!
शादी के बाद, तो
लौकी की सब्जी खाकर भी कहना पड़ता है-
‘तुम्हारे हाथों में तो जादू है जानू’…!