मनोरंजनहास्य

टीवी में जो मम्मियां होती है वो कितनी अच्छी होती है

The-mothers-on-TV-are-so-good-medhajnews

टीवी में जो मम्मियां होती है वो कितनी अच्छी होती है.
अगर उनके बच्चे गलती से कपड़े गंदे करके घर आ जाये तो उनकी मम्मी हँस के उनके कपडे धो देती है.
और यहाँ हम जब छोटे थे अगर गलती से कपडे गंदे कर के घर आ जाते,
तो सबसे पहले हम धुने जाते थे, फिर बाद में हमारे कपड़े!
____________________________________________________________
माँ और बेटा दोनों पुरानी वाली एल्बम देख रहे थे
बेटा (अचानक) :- मम्मी ये तुम्हारे साथ फोटो में कौन खड़ा है?
मम्मी :- पागल है क्या ये तेरे पापा हैं
बच्चा (शॉक्ड) :- मम्मी तो हम लोग इस गंजे के साथ इतने दिनों से क्यों रहते हैं
____________________________________________________________
पिता :- मेरे बेटे तुम क्यों रो रहे हो ? मुझे बताओ क्या परेशानी है मैं आखिर तुम्हारे दोस्त जैसा हूँ, बताओ क्या बात?
बेटा थोडा जोश में :- कुछ नहीं मेरे यार आज मैंने 60 रूपये ज्यादा मांग लिया
तो तेरी आइटम ने मुझे बजा डाला ये भी कोई बात है..!!
____________________________________________________________
अगर जनवरी के महीने में गलती से दो दिन लगातार नहा लो तो घर में छोटे भाई-बहन ऐसे देखते है
जैसे में किसी लड़की से मिलने जा रहा होगा।
____________________________________________________________
टीचर बिल्लू से :- बताओ एक तरफ पैसा, और
दुसरी तरफ अक्कल, तो आप दोनों में से क्या चुनोगे ?
बिल्लू :- मैडम, में तो पैसा चुनोगे
टीचर :- गलत, अगर मै होती तो अक्कल चुनती
बिल्लू :- मैम आप सही कह रही हो,
जिसके पास जो चीज की कमी होती है इंसान वही चीज चुनता है
फिर क्या मैडम ने…दे थप्पड़ दे थप्पड़
____________________________________________________________AR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button