
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है.
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है.
पप्पूः बाकी के 40% आधार कार्ड लिंक होने पर सीधे अकाऊंट में आएंगे
………………………………………………………………………………………………………………………….
शादी के दुसरे दिन ही पत्नी अपने पति को मारने लगी.
घरवाले ने पुछा :- क्यों मार रही हो इस बेचारे को?
पत्नी बोली :- इसने मेरी चाय मे ताबीज डाला है वश मे करने के लिये.
पति रोते हुए कहा :- वह ताबीज नही, टी बैग है… गंवार कहीं की.
…………………………………………………………………………………………………………………………….
एक बुजुर्ग अपना 100 वाँ जन्मदिन मना रहा था सभी लोग उसके कसरती और तंदुरुस्त शरीर की प्रशंसा कर रहे थे, तभी एक आदमी ने पूछ लिया कि “आपकी फिटनेस का क्या राज है?” बुजर्ग आदमी ने कहा,”मैं आपको अपनी फिटनेस का राज बताता हूँ सुनिए।” बुज़ुर्ग: जी दरअसल बात यह है कि मेरी पत्नी और मुझे शादी किये हुए 75 साल हो गए है, जब हमारी शादी हुई थी तो हमने एक प्रण लिया था, कि जब भी हमारे बीच झगड़ा होगा अगर ये प्रमाणित हो जाये कि किसकी वजह से झगड़ा हुआ तो उसे बाहर आकर खुली हवा में काफी देर तक सैर करनी पड़ेगी। आदमी: तो उससे आपकी तंदुरुस्ती का क्या रिश्ता? बुज़ुर्ग: बस जनाब, उसके बाद से 75 साल हो गए मैं रोज रात में खुली हवा में सैर कर रहा हूँ।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा। कहीं ऐसा न हो कि फिर मेरी गाड़ी छूट जाए।मेजबान- जी, मैं जरूर जगा दूंगा। अगर मैंने आज सुबह आपको उठाकर गाड़ी में नहीं सवार करवाया तो मेरी बीवी आपके साथ मुझे घर से निकाल देगी।
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………….