खेल

भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर की सैलरी तीन गुना बढ़ सकती है

टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के नए चेयरमैन भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर को बनाया गया है। खबरों के मुताबिक चीफ सिलेक्टर अगरकर को 1 करोड़ की जगह सालाना 3 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। वहीं, अन्य सिलेक्टर्स का वेतन भी सालाना 90 लाख रुपए से बढ़ाया जाएगा। BCCI की एन्युअल मीटिंग जो कि सितंबर में होगी उसमे सिलेक्टर की सैलरी पर भी चर्चा हो सकती है।

अजित अगरकर के पहले चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा 1 करोड़ रुपए का वेतन पाते थे। चेतन शर्मा ने एक विवादास्पद स्टिंग ऑपरेशन के बाद मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था। अगरकर टीम इंडिया सिलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनने से पहले IPL में दिल्ली कैपिटल्स के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में जुड़े थे। फ्रेंचाइजी ने कुछ दिन पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नियमों में भी कुछ बदलाव किये थे। जिसमे सबसे पहला बदलाव उम्र को लेकर था। सिलेक्शन कमेटी में अगरकर के साथ शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, श्रीधरन शरथ और सलिल अंकोला भी होंगे।

अजित अगरकर के सामने सबसे बड़ा टास्क एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम चुनने का रहेगा। एशिया कप इसी साल सितंबर और वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। इस साल का वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जायेगा। एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले भारत को आयरलैंड के खिलाफ भी खेलना होगा। मौजूदा समय में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम को तीनों फॉर्मेट के मैच खेलने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button