कार्तिक और कियारा की सत्यप्रेम की कथा

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की एक और फिल्म साथ में रिलीज़ हो गई है। इससे पहले दोनों ने फिल्म भूल भुलैया के पार्ट 2 में साथ काम किया था ,दोनों को साथ में दर्शको का भरपूर प्रेम मिला और इन दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया। और अब ये दोनों फिर से दर्शको का भरपूर एंटरटेनमेंट करने को तैयार है , जी है जैसा की आप जानते ही होंगे की कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है , और इस फिल्म को दर्शको से पहले दिन अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म में कार्तिक (सत्यप्रेम अग्रवाल )और कियारा आडवाणी (कथा कपाड़िया) की भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
फिल्म को त्यौहार और वीकेंड का एडवांटेज मिला
बकरीद के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को त्यौहार और वीकेंड का एडवांटेज मिल सकता है , जैसा की नाम से ही अनुमानित है की फिल्म की कहानी प्रेम कथा पर आधारित होगी , जिसमे कार्तिक अपने प्यार कियारा को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है , और इस पूरे सफर में हीरो को कितने पापड़ बेलने पड़े है ये तो आप फिल्म देखने के बाद ही जान पाएंगे। सूत्रों की माने तो इस फिल्म को लेकर फिल्म क्रिटिक ने यह अनुमान लगाया है की फिल्म अपने पहले दिन 7 से 9 करोड़ के बीच तक का कारोबार कर सकती है। खबरों की माने तो तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन ही 90 करोड़ का कारोबार कर लिया है , वही हर तरफ फिल्म आदिपुरुष को लेकर हो रही चर्चा अब कम हो गई है , इस फिल्म के कारोबार में भी काफी गिरावट आ गई है। गुरुवार को आदिपुरुष ने महज 0.90 करोड़ की ही कमाई की। कियारा और कार्तिक ने फिल्म को काफी प्रमोट भी किया , वीकेंड पर देखना होगा की दोनों एक्टर्स के द्वारा किया गया फिल्म का प्रमोशन सिनेमाघरों में कितने दर्शको को इकट्ठा करने में कामयाब हो पाता है।