कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की नई फिल्म आने वाली है ये दोनों दूसरी बार किसी रोमांटिक फिल्म में नज़र आएंगे , दोनों की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का एक गाना ‘नसीब से ‘ सामने आ गया है। इस गाने को देखकर लोगो को काजोल और शाहरुख़ की याद आ जायेगी , बैकग्राउंड में पीले सरसो का खेत आपको उनकी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे की याद दिला देगा। इस फिल्म के अलावा कियारा और कार्तिक भूल भुलैया 2 में नज़र आ चुके है। ये फिल्म दोनों की साथ में दूसरी फिल्म होगी।
इस गाने में कियारा पिंक स्वेटर में काफी खूबसूरत लग रही है तो वही कार्तिक वाइट शर्ट में डैशिंग दिख रहे है। ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी , हाल ही में इस फिल्म के टीज़र को देख कियारा और कार्तिक की जोड़ी को दर्शको ने भरपूर प्यार दिया है , इसका पहला गाना आते ही छा गया है।
सोशल मीडिया पर इस गाने की धूम मची है , इस फिल्म का निर्देशन समीर विदवान्स द्वारा किया गया है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्मो को लेकर काफी व्यस्त है , कियारा पहली बार साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ उनकी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगी। तो वही कार्तिक आर्यन ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मो में नज़र आएंगे। हाल ही में कियारा अडवाणी और बॉलीवुड एक्टर सिद्दार्थ मल्होत्रा की शादी हुई है , एक्ट्रेस घर और अपना फ़िल्मी करियर बखूबी संभाल रही है।