हमारे सौर मंडल में हैं पानी के भण्डार

हम सब जानते हैं की जीवन के लिए पानी कितना आवश्यक है। यही कारण है, कि खगोलीय खोजो में ऐसे ग्रह या पिंड का पता लगना एक बेहद ही रोमांचित खबर मानी जाती है। धरती पर पाए जाने वाले जीवन को पानी की उपलब्धि ही तय करेगी की वो कब तक चलती रहेगी।
ऐसे में ही हम ऐसी कई खबरों को सुनते रहते हैं जो किसी ऐसे ग्रह के बारे में होती है जिसकी जांच जेम्स वेब्ब टेलिस्कोप के द्वारा की गयी हैं, और उनमे से कुछ ग्रहो पर पानी होने के संकेत मिले हैं।
अब इसी उन्नत दूरबीन का इस्तेमाल करके वैज्ञानिको ने ऐसे धूमकेतु का पता लगाया है, जो हमारे सौर मण्डल में हैं और लगभग पूर्णतः पानी और बर्फ का ही बना हुआ है। इतना ही नहीं इसपर मौजूद बर्फ में ऐसे कई रहस्य बटोरे हैं जिसे हम कई सालो से जानना चाहते हो जैसे कि धरती पर पानी कहा से आया या फिर क्या हमारे सौर मण्डल कि शुरुआत से उसमे पानी उपब्ध था। या नहीं ?
ये सब प्रश्नो का उत्तर इस रीड नामक धूमकेतु में हो सकता है क्योंकि हो सकता है कि ये पानी सौर मण्डल कि शुरुआत से ही वैसा ही है जैसा कि ये शुरुआत में रहा होगा। वैज्ञानिको ने ये आश्चर्य भी जताया है कि इस धूमकेतु पर कार्बन डाईऑक्साइड कि मात्रा नहीं पायी गयी है जो कि हो सकता है कि इसके लम्बे जीवन काल में पहले ही ख़तम हो गयी हो।
ये धूमकेतु एक नयी श्रेणी में रखे गए धूमकेतुओं में से हैं जो कि सौर मण्डल के अंदरूनी हिस्से में मुख्यतः मंगल और बृहस्पति के बीच में पाए जाते हैं।