प्रत्येक ब्यक्ति के अन्दर एक हुनर होता है आवश्यकता है उसे तराश कर आजीविका में ढालने की – संजय आर. भूसरेड्डी

इण्डिया लिटरेसी बोर्ड लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवाहन निगम तथा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के सयुक्त तत्वाधान में इण्डिया लिटरेसी बोर्ड द्वारा संचालित जन शिक्षणसंस्थान-लखनऊ (प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा यूपीपीसीएल एवं यूपीएसआरटीसी कार्यशालाओं में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 220 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूल किट गंन्ना संस्थान सभागार, डालीबाग-लखनऊ में वितरित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय आर. भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, चीनी एवं गन्ना तथा आबकारी एवं अवैतनिक अध्यक्ष इण्डिया लिटरेसी बोर्ड ने प्रतिभागियों से कहा कि आप सब के अन्दर कोई न कोई एक हुनर अवश्य है, जिसे हम स्वयं पहचान कर एवं उसे तरास कर अपनी जीविकोर्पाजन एवं ब्यवसाय में प्रयोग कर सकतें हैं। प्रमाण पत्र प्राप्त कर आप यहीं न रूकें बल्कि आगे के लेवल को भी प्राप्त करें, जिसे आपके कौशल में और निखार आ सके।
अध्यक्ष, उ.प्र. पावर कारपोरेशन एम.देवराज ने यूपीपीसीएल के लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरित करते हुए आवाहन किया कि कौशल के साथ तकनीकी ज्ञान की आज के वातावरण में नितान्त आवश्यकता है। विद्युत के कार्याे को करते समय सुरक्षा, आकस्मिक दुर्घटना, प्राथमिक चिकित्सा तथा उपभोक्ता से सम्वाद भी अपने आप में एक स्किल है। आज यूपीपीसीएल द्वारा सुदूर ग्रामिण अचंलो से लेकर मैट्रो सिटी तक विद्युत वितरित की जा रही है। ऐसे में स्वयं सहायता समूहों से लेकर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की कई मशीनरी कार्य कर रहीं है, जिससे आउटसोर्सिगं के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। आज ऐसे ही कुछ यूवाओं को इण्डिया लिटरेसी बोर्ड की इकाई जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाना सराहनीय है।
निदेशक इण्डिया लिटरेसी बोर्ड संन्ध्या तिवारी, आई.ए.एस. (से.नि.) ने उपस्थित अतिथियों एवं अध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा जी-20 जन भागेदारी अभियान के अर्न्तगत 01 जून से 15 जून, 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों को मनाया जा रहा हैद्य ऐसे में हम सब के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। इण्डिया लिटरेसी बोर्ड एवं इसकी इकाई जन शिक्षण संस्थान द्वारा आगे भी एन.एस.क्यू.एफ. लेवल-3 या इससे ऊपर के प्रमाण पत्रों हेतु सभी लाभार्थियों का मार्गदर्शन करेगी। सुश्री तिवारी ने उपस्थित लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के उपरान्त आप अवश्य ही अपने जीवन को और समृद्ध बना सकेंगे।
निदेशक, जन शिक्षण संस्थान सौरभ कुमार खरे ने उपस्थिति अतिथियों एवं लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी और प्रयास किये जाने की बात कही।। इस अवसर पर यूपीएसआरटीसी के 120 एवं यूपीपीसीएल के 100 लाभार्थियों सहित इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के सलाहकार प्रवीन टण्डन, अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी सुधाकर मान सिंह सहित जन शिक्षण संस्थान के समस्त कार्यकर्तायों ने अपना सराहनीय योगदान दिया।