इस खास लिस्ट में नायिका करीना कपूर खान का नाम सबसे पहले ही आता है। आपको बता दें कि अपने अहम करियर में करीना ने लगभग एक से बढ़कर एक काफी हिट फिल्में दी हैं। नायक सैफ अली खान के साथ काफी लंबे समय तक एक खास रिलेशनशिप में रहने के बाद नायिका करीना ने उनसे शादी की थी। और यह सैफ की दूसरी शादी है। तथा इससे पहले नायिका अमृता सिंह से ही शादी की थी। जानकारी के अनुसार इस शादी से सैफ के दो बच्चे हैं, जिनका नाम सारा अली खान तथा इब्राहिम अली खान हैं।
एक जानकारी यह भी है कि नायिका शिल्पा शेट्टी की गिनती 90 की दशक सुपरहिट अभिनेत्रियों में भी होती है। और अब तक नायिका शिल्पा ने लगभग कई बड़े सितारों के साथ काम भी किया है। नायिका शिल्पा ने राजकुंद्रा से शादी की है, जो कहा जाता है कि वह पहले से ही तलाकशुदा थे। इस पर राज ने कविता के साथ ही साल 2006 में अपना खास रिश्ता खत्म कर लिया था। फिलहाल अभी शिल्पा तथा राज इन दिनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।