सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर गांव में बीती रात पंचायत भवन गेट का ताला तोड़ चोरों ने कम्प्यूटर, इन्वर्टर बैटरा सहित पत्रावलियां पार कर ले गए। पंचायत सहायक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। तीन माह बाद पंचायत भवन में हुई चोरी की दूसरी घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर का पंचायत भवन गांव के बाहर सनहा गांव जाने वाले रास्ते में स्थित है बीती रात चोरों ने लोहे के मेन गेट का ताला तोड़ इन्वर्टर, बैटरी, सीपीयू, डीवीआर आदि सहित ग्राम पंचायत की पत्रावलिया पार कर ले गए।
पंचायत सहायक अंजली ने बताया कि वह बुधवार को काम काज निपटाने के बाद ताला बंद कर घर चली गयी थी। दूसरे दिन गुरुवार सुबह दस बजे पंचायत भवन पहुंची तो गेट खुला और ताला टूटा देख दंग रह गयी। ग्राम प्रधान को जानकारी देकर भवन के अंदर गयी तो सामान बिखरा पड़ा था अंदर कमरों में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित पंचायत की आवश्यक पत्रावलियां गायब थी। पंचायत सहायक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर सौंपी है। बताया कि तीन माह पूर्व 29 अप्रैल को भी चोरी की वारदात हुई थी खुलासा न होने से ग्रामीणों में रोष है। कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने बताया जांच कर कार्यवाही की जा रही है।