मनोरंजन

आदिपुरुष के वो डायलॉग्स जिन्हे सुनकर आप भी कहोगे अरे भाई जी मर्यादा का कुछ तो ख्याल रखो

त्रेता युग की ‘रामायण ‘ की कहानी को कलयुग में फिल्म ‘आदिपुरुष ‘ दिखाया गया है लेकिन फिल्म मेकर्स के ऊट पटांग डायलॉग्स के साथ फिल्म की धज्जियाँ उदा दी गयी हैं फिल्म देखकर आपको ये महसूस ही नहीं होगा कि आप ‘रामायण ‘ की कहानी देख रहे है फैंस जहाँ बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे थे वहीं अब वह तहलका मचा रहे हैं इतने अजीब और वाहियात डायलॉग्स – ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उसकी लंका लगा देंगे’ जैसे शब्दों का प्रयोग तो त्रेता युग में नहीं होता था फिल्म मेकर्स ने फिल्म को ‘मॉडर्न’ और ‘रिलेटेबल’ बनाने में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की मर्यादा का ख्याल तक नहीं रखा।

आईये आपको भी फिल्म के विचित्र और वाहियात डायलॉग्स से रूबरू करवाते हैं…..

1) फिल्म में हनुमान (बजरंग ) की पूंछ में आग लगाने के बाद,इंद्रजीत कहते हैं – ‘जली ना? अब और जलेगी. बेचारा जिसकी जलती है वही जानता है.’ इस बात पर जवाब में हनुमान (बजरंग ) कहते हैं, ‘कपड़ा तेरे बाप का. तेल तेरे बाप का. आग भी तेरे बाप की. और जलेगी भी तेरे बाप की.’

2) एक सीन में रावण का एक राक्षस पहरेदार हनुमान (बजरंग ) को अशोक वाटिका में जानकी से वार्तालाप करते सुन लेता है और उन्हें देखकर बोलता है -‘ए! तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया. मरेगा बेटे आज तू अपनी जान से हाथ धोएगा.’
3) ‘रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले. वरना आज खड़ा है कल लेटा हुआ मिलेगा.’ ये डायलॉग अंगद रावण को ललकारते हुए बोलते हैं।

4) इंद्रजीत लक्ष्मण (शेष ) पर प्रहार करते हुए कहता है – ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया. अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है.’

5) ‘भैया आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं.’ ये डायलॉग विभीषण एक सीन में रावण से बोलता है।

ये कौन से विचित्र और वाहियात डायलॉग्स हैं ‘आदिपुरुष ‘को बिलकुल ही कॉमेडी मूवी बना दिया है जबकि फिल्म मेकर्स का कहना था कि फिल्म ‘आदिपुरुष ‘ को त्रेता युग ‘रामायण ‘ की महागाथा के अनुसार रूपांतरित किया जायेगा लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से भी ज्यादा कलेक्शन कर लिया है फिल्म के सीन्स व डायलॉग्स को देखते हुए बस यही कहना है कि भ्राताश्री आपने तो डायलॉग्स से फिल्म ‘आदिपुरुष’ की धज्जियाँ उदा दी।
{S.M -Medhaj News }

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button