‘Tiku Weds Sheru’ : फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज ,बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आयेंगे नवाजुद्दीन-अवनीत
14 जून को नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है दोनों ही स्टार्स बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे इस बार नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर मुख्य किरदार में दिखेंगी फिल्म 23 जून को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी फैंस नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में टीवी एक्ट्रेस टीकू (अवनीत कौर) को सपनों की दुनियाँ में जीने वाली लड़की के किरदार में दिखाया गया है , वहीं शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) हर चीज़ के लिए स्ट्रगल करते हुए नजर आयेंगे , टीकू (अवनीत कौर) और शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) दोनों को ही जूनियर आर्टिस्ट की संघर्ष से भरी जिंदगी को दिखाया गया है जिन्होंने मुंबई जैसे शहर में अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू की, बाद में इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा।
अवनीत कौर ने कहा – मैंने बहुत से टीवी शोज में काम किया लेकिन ये मेरे करियर की अपनी हिंदी फिल्म है जिसमें मुझे लीड रोल के साथ -साथ मुझे कंगना मैम और नवाजुद्दीन सर जैसे इतने बड़े -बड़े स्टार्स के साथ काम करने का अवसर मिला है , फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को वर्ल्ड लेवल पर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जायेगा फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग की तारीफ जितनी की जाये उतनी कम है लेकिन अवनीत कौर ने भी बहुत ही कॉन्फिडेंट होकर अपना रोल प्ले किया।
फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को वर्ल्ड लेवल पर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने से दुनियाँ भर के लोग इस फिल्म को देख पाएंगे और इससे बड़ी कामयाबी अवनीत कौर के लिए क्या ही हो सकती है ये अनोखे कपल अपने किरदार से जरूर धमाल मचाएंगे , टीकू (अवनीत कौर) और शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) दोनों का प्यार और तकरार दोनों ही आपको देखने के लिए मिलेगा।