राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
बाल श्रम मुक्त घोषित किए जाने और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज

अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर आज 12 जून, 2023 को लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में सायं 04ः00 बजे से नया सवेरा योजना से आच्छादित जनपदों के चिन्हित हॉट-स्पॉटों (ग्राम पंचायत/शहरी वार्ड) को बाल श्रम मुक्त घेषित किए जाने एवं उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं से लाभान्वित कामकाजी बच्चों के परिवारों व बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, अध्यक्ष, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति उ0प्र0 ठा0 रघुराज सिंह भी मौजूद रहेंगे।