आज फिर चांदी फिसली सोने के भाव स्थिर
पिछले महीने 29 सिंतबर से पितृपक्ष चल रहा है, इसका असर मार्केट के साथ सोने-चांदी की कीमतों पर भी देखने को मिला है,लोगों की मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान कोई शुभ कार्य जैसे कुछ नया खरीदना या विवाह-शादी मुंडन, तिलक आदि नहीं किए जाते, ऐसे में इन दिनों सर्राफा बाजार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। 29 सितंबर के बाद से हर कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। ताजा कीमतों की बात करें तो आज यानी 4 अक्टूबर को भी सोना कल के मुकाबले सस्ता तो नहीं हुआ, लेकिन दाम स्थिर बनें रहे वहीं चांदी में 300 रूपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आयी है।
आज लखनऊ में 22 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 52750 रूपये रहा इसमें आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ है वंही 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 57530 रूपये रहा इसमें भी किसी तरह का रेट में बदलाव नही हुआ है यांनी सोने के भाव स्थिर बने हुए हैं। चाँदी के भाव में कल एक ही दिन में 2000 रुपये प्रति किलोग्राम और आज भी 300 रूपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज हुयी है इस गिरावट के साथ चांदी का भाव 70000 रूपये प्रति किलोग्राम रहा।
उपरोक्त सोने और चाँदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।