उत्तर प्रदेश / यूपीभारतव्यापार और अर्थव्यवस्था

लखनऊ में आज इन 9 जगहों पर मात्र 70 रुपए में मिल रहे है टमाटर

इस समय टमाटर के दाम इतने बढ़ गए है कि लोगो ने टमाटर खाना ही छोड़ दिए है। आज कल टमाटर सब्जी मंडियों में 240 रूपये प्रति किलो की दर से मिल रहा है। लोगो ने तो बिना टमाटर के सब्जियाँ बनाना भी शुरू कर दिया है। लेकिन अगर आप को अपनी सब्जी में टमाटर का उपयोग करना है तो अब आप कर सकते है क्योंकि आज लखनऊ में 9 जगहों पर 70 रुपये किलो के दर से मिल रहे है टमाटर। आप दो किलो तक खरीद सकते है। लेकिन अगर आप को ज्यादा टमाटर चाहिए तो आप आधार का उपयोग करके ज्यादा टमाटर ले सकते है।

यहाँ मिल रहे है सस्ते टमाटर

लखनऊ में सोमवार को सीतापुर की नवीन सब्जी मंडी के गेट नंबर दो पर टमाटर वैन रहेगी।

महानगर के विज्ञानपुरी डी-79 एनसीसीएफ ऑफिस के पास टमाटर वैन लगाई जाएगी।

आशियाना के स्मृति उपवन के पास टमाटर वैन लगाई जाएगी।

कपूरथला के नगर निगम ऑफिस के पास टमाटर वैन लगाई जाएगी।

जानकीपुरम में मुलायम चौराहा के पास टमाटर वैन लगाई जाएगी।

गोमती नगर में पत्रकारपुरम चौराहा के पास टमाटर वैन लगाई जाएगी।

इंदिरानगर में सी ब्लॉक चौराहा के पास टमाटर वैन लगाई जाएगी

आलमबाग में मवैया के पास टमाटर वैन लगाई जाएगी।

रिंग रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ही टमाटर वैन रहेगी।

कितने बजे मिलेंगे सस्ते टमाटर

इन 9 जगहों में से किसी भी जगह पर पहुंच कर आप टमाटर ले सकते है। इन 9 जगहों पर दोपहर 12 बजे टमाटर वैन पहुंच जाएगी। वैन के जरिए जो टमाटर आपको दिए जाएंगे वो उच्च गुणवत्ता के होते हैं और एकदम ताजे होते हैं। टमाटर वैन के जरिए लोगों को सबसे अच्छे टमाटर दिए जाते हैं।

Read more….सोने-चांदी के दाम एक बार फिर बढे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button