पर्यटन मंत्री फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के भ्रमण पर
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज से 02 जुलाई, 2023 तक मैनपुरी तथा फिरोजाबाद जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री आज 30 जून, 2023 को अपराह्न 03ः00 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर शाम 06ः00 बजे शक्ति केन्द्र गाड़ीवान मण्डल दक्षिणी मैनपुरी पहुचेंगे और घर-घर सम्पर्क अभियान में शामिल होंगे।
अगले दिन पर्यटन मंत्री पूर्वाह्न 09ः00 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग करहल रोड, मैनपुरी में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त भावंत चौराहा राधारमन रोड निकट पुलिस चौकी मैनपुरी में आर0ओ0 वाटर शोरूम का उद्घाटन करेंगे।
इसके पश्चात अपराह्न 02ः00 बजे शगुन मैरिज होम स्टेशन रोड मैनपुरी में 23वॉ मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद रविवार 02 जुलाई को सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक करेंगे। पर्यटन मंत्री सोमवार 03 जुलाई, 2023 को दोपहर 12ः00 बजे तक लखनऊ वापस आयेगे।