आयुष विभाग द्वारा नीट काउंसिलिंग (यूजी)-2023 की प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रदेश के आयुष विभाग द्वारा नीट काउंसिलिंग (यूजी)-2023 की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के लिए काउंसिलिंग कमेटी एवं उससे सम्बंधित कर्मियों को 05 सितम्बर, 2023 को प्रशिक्षण दिया गया।
निदेशक होम्योपैथ/सदस्य सचिव प्रो0 ए0के0 वर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न आये, इसलिए काउंसिलिंग में लगे कर्मियों को एनआईसी टीम द्वारा राजकीय नेशनल होम्योपैथ मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय हैनीमैन चौराहा, गोमतीनगर लखनऊ/नोडल केन्द्र में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष रूप से डाक्यूमेंट प्रमाण पत्रों के सत्यापन, सीट आवंटन, फीस जमा करने, पंजीयन आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयुष विभाग के विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।
प्रशिक्षण प्रक्रिया में चार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं तथा उनके ऊपर एक नोडल प्रभारी नामित किया गया है। प्रशिक्षण में कुल 41 सत्यापनकर्ता अधिकारी उपस्थित रहे, जिनको आनलाइन सत्यापन प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षित किया गया।