एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ शासन ने आज फिर एकदर्जन से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये। तबादलों की सूचना शुक्रवार शाम को जारी की गई। मिली जानकारी के अनुसार 2012 बैच के आईएएस ऑफिसर उमेश मिश्र जो कि बिजनौर के डीएम थे। उन्हें अब कुशीनगर का डीएम बनाया गया है।
2015 बैच के आईएएस ऑफिसर महेंद्र सिंह तंवर जो गोरखपुर प्राधिकरण के वीसी पद पर तैनात थे, उन्हें अब संतकबीर नगर का डीएम बनाया गया है।
इसके साथ ही 2013 बैच की आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल जो मिर्जापुर की डीएम थी, उन्हें अब बस्ती का डीएम बनाया गया है।
2012 बैच के आईएएस ऑफिसर अंकित अमाल जोएटा के डीएम थे उन्हें अब रामपुर का डीएम बनाया गया है, वहीं 2014 के बैच के प्रेम रंजन सिंह को एटा का डीएम बनाया गया है। इसके पहले वह बीआईडीए के सीईओ पद पर तैनात थे।
2014 बैच के आईएएस अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का डीएम बनाया गया है। 2013 बैच के आलोक सिंह जो कि ललितपुर के डीएम थे उन्हें कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। अंकित अटवाल डीएम एटा को डीएम रामपुर बनाया गया है।