ट्रम्प अस्थिर और तर्कहीन, यदि वे राष्ट्रपति बने तो अमेरिका छोड़ सकता है नाटो: अमेरिका के पूर्व NSA जॉन बोल्टन
अप्रैल 2018 से सितंबर 2019 तक डोनाल्ड ट्रम्प के समय में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे जॉन बोल्टन ने एक आर्टिकल के माध्यम से कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खुद के कोई विचार नहीं है जब वे देश की सुरक्षा से संबंधित कोई फैसला लेते हैं तो वे पॉलिसी के बारे में नहीं सोंचते।
यदि ट्रम्प राष्ट्रपति बने तो अमेरिका छोड़ सकता है नाटो: जॉन बोल्टन
जॉन बोल्टन ने कहा कि यदि डोनाल्ड ट्रम्प फिर से राष्ट्रपति बनते हैं तो अमेरिका नाटो को छोड़ सकता है उन्होंने कहा कि पहले कार्यकाल में भी अमेरिका का नाटो से अलग होने का खतरा था यदि अब वे दोबारा राष्ट्रपति बन गए तो हम नाटो से बाहर हो जायेंगे।
ट्रम्प अस्थिर और तर्कहीन उन्हें कई जरूरी मुद्दों के बारे में जानकारी नहीं: बोल्टन
जॉन बोल्टन ने कहा कि ट्रम्प अस्थिर और तर्कहीन हैं उनके खुद के कोई विचार नहीं है, उन्होंने कहा कि ज्यादातर विदेशी नेता ट्रम्प को एक घमंडी और अनुभवहीन नेता के तौर पर देखते थे जिसे कई जरूरी मुद्दों के बारे में जानकारी नहीं होती है, बोल्टन ने कहा कि यदि ट्रम्प भविष्य में राष्ट्रपति बनते हैं तो अमेरिका की विदेश नीति पर खतरा बढ़ सकता है।
नेगेटिव मीडिया कवरेज से दूर रहते थे ट्रम्प
बोल्टन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नकारात्मक मीडिया से बहुत डरते थे वे अपने फैसले की वजह से हुई समस्याओं की आलोचनाओं से अपने आपको दूर कर लेते थे उन्होंने बताया कि यदि पिछले दशक में उनके अनुसार काम हुआ होता तो हम आज जहाँ तक पहुंचे हैं वहां तक नहीं पहुँच पाते उन्हें कई ऐसी चीजों का क्रेडिट दिया जाता है जो कार्य वो करना ही नहीं चाहते थे।